रोहतक: ईटीवी भारत हरियाणा की टीम 'हरियाणा बोल्या' कार्यक्रम के तहत रोहतक पहुंच चुकी है. हमारी टीम ने रोहकत में सबसे पहले 'अन्नदाताओं' से बातचीत की. इस दौरान किसान नेताओं के काम-काज से असंतुष्ट दिखे. फसलों की कटाई और मंडियों में बिक्री तक के सरकारी प्रोसेस परेशान करने वाली है.
हरियाणा बोल्या: खेतों में पहुंचा ईटीवी भारत, सरकार पर भड़के नाराज किसान - farmers
किसानों का कहना है कि कागजी कार्रवाई में ही फंस कर रह गए हैं. मंडियों में ना गेहूं की फसल बिक रही है ना ही गेहूं की फसल बिक पाई है. खुद ही अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हैं.
देखिए हरियाणा ईटीवी भारत की टीम के साथ रोहतक के किसानों ने क्या कहा
किसानों का कहना है कि कागजी कार्रवाई में ही फंस कर रह गए हैं. मंडियों में ना गेहूं की फसल बिक रही है ना ही गेहूं की फसल बिक पाई है. खुद ही अपनी फसल बेचने के लिए मजबूर हैं. किसान डिजिटलाइजेशन प्रोसेस से भी परेशान हो रहे हैं. देखिए पूरी रिपोर्ट-
Last Updated : Apr 22, 2019, 3:06 PM IST