रोहतक: हरियाणा में दो भाइयों ने रुपयों के लेनदेन के कारण अपने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी की (Rohtak neighbor murder) हत्या कर दी. पुलिस को जेएलएन नहर में युवक का शव पड़ा मिला था. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना का खुलासा किया. दरअसल 24 नवंबर 2021 को ओमेक्स सिटी के नजदीक जेएलएन नहर में एक युवक शव पड़ा हुआ मिला था. उसके चेहरे पर ईंट व पत्थरों से वार किए गए थे. मृतक की तब पहचान नहीं हो पाई थी.
मृतक के हाथ पर ओम का निशान और जयबीर लिखा हुआ था. दरअसल एक सामाजिक संस्था का कार्यकर्ता नहर पर बंदरों को रोटी डालने के लिए आया हुआ था. उसी दौरान शव दिखाई देने पर पुलिस को सूचित किया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया था. आईएमटी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302, 201, 34 के तहत केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- पानीपत में शख्स की हत्या, हांसी नहर में खुर्दबुर्द हालत में मिला शव
एसपी उदय सिंह मीना ने मृतक की पहचान और हत्यारों को पकड़ने के लिए कई जांच टीम का गठन किया था. 25 नवंबर को मृतक की पहचान झज्जर जिले के बिरधाना गांव के जयबीर के रूप में हुई. पुलिस ने कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद अब बिरधाना गांव के ही 2 सगे भाइयों विशाल व विकास उर्फ पांडा और उनके दोस्त बिरधाना के अरूण को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि विशाल और विकास सगे भाई हैं और जयबीर के पड़ोसी हैं. दोनों के माता-पिता की मौत हो चुकी है. विशाल शादीशुदा है, लेकिन उसकी पत्नी अलग रहती है जबकि विकास अविवाहित है.