रोहतक:आईएमटी स्थित भाईचारा ट्रक यूनियन के ऑफिस में यूनियन अध्यक्ष सुरेश और उनके मुंशी पर फायरिंग करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी अंकित को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया. पुलिस शेष 3 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. रोहतक एसपी ने इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है. पुलिस जल्द ही मोनू डागर को भी प्रोडक्शन रिमांड पर गिरफ्तार कर उससे इस केस के संबंध में पूछताछ करेगी.
अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावरों ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष सुरेश को दो महीने पहले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी थी. जब सुरेश ने इनकी बात नहीं मानी तो इन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी मोनू डागर के कहने पर सुरेश पर गुरुवार को फायरिंग की थी. इस हमले में उनके पैर में गोली लगी थी. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में पंजाब जेल में बंद मोनू डागर का गुर्गा है, जिसके कहने पर ट्रांसपोर्ट में सुरेश व उसके मुंशी पर हमला किया गया था.