हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक कोर्ट परिसर में वकील के चैंबर में चोरी, 3 चोरों ने दिया वारदात को अंजाम - रोहतक जिला कोर्ट

रोहतक कोर्ट में 3 चोरों ने वकील के चैंबर से स्पीकर और जैकेट (Theft in rohtak court premises) चोरी कर लिए. वारदात के समय वकील कोर्ट में तारीख पर गए हुए थे, पीछे से चोर उनके चैंबर में घुस गए.

rohtak crime news Theft in rohtak court premises arya nagar police station rohtak
रोहतक कोर्ट परिसर में वकील के चैंबर में चोरी

By

Published : Feb 9, 2023, 1:20 PM IST

रोहतक: रोहतक जिला कोर्ट परिसर स्थित कांप्लेक्स में एक वकील के चैंबर में चोरी का मामला सामने आया है. चोर वकील की गैर मौजूदगी में उनके चैंबर से स्पीकर और जैकेट चुरा ले गए. वारदात के समय वकील कोर्ट में तारीख पर गए हुए थे. हालांकि बाद में एक चोर से चोरी सामान बरामद हो गया. चोरी की इस वारदात को 3 चोरों ने अंजाम दिया था. आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक में शिकायत के आधार पर इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में स्थित चैंबर नंबर 536 वकील संदीप कुमार का है. संदीप बुधवार दोपहर के समय अपने साथी वकील के साथ कोर्ट में तारीख पर गए हुए थे. जब वह वापस आए, तो उन्हें चैंबर में रखा एक स्पीकर व जैकेट नहीं मिला. शाम करीब साढ़े 5 बजे एक अंजान व्यक्ति उनके चैंबर में आया. संदीप को उस व्यक्ति पर चोरी करने को लेकर शक हुआ, तो उन्होंने उससे पूछताछ की.

पढ़ें:Murder in Rohtak: ठेके से शराब लेकर लौट रहा था दुकानदार, हमलावरों गोलियों से भून डाला

व्यक्ति की पहचान खिड़वाली निवासी कुलदीप के रूप में हुई. वकील ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया. कुलदीप ने बताया कि उसने अपने ताऊ के बेटे प्रदीप व उसके दोस्त सुधीर के साथ मिलकर चोरी की थी. फिलहाल प्रदीप और सुधीर नीचे खड़े हैं. वकील संदीप बाकी वकील साथियों के साथ नीचे पहुंचा, जहां उन्हें चोरी हुआ सामान मिल गया.

पढ़ें:Fire Incident in Panipat: पानीपत में टैक्सटाइल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब एक करोड़ का नुकसान

इस बीच मौका पाकर वे तीनों चोर वहां से फरार हो गए. संदीप ने बाद में पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी. इस पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने रोहतक कोर्ट परिसर में चोरी की शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 380, 34 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस रोहतक कोर्ट परिसर में वकील के चैंबर में चोरी के मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details