रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने चिकन कॉर्नर संचालक का अश्लील वीडियो बनाकर झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर साढ़े 7 लाख रुपए में समझौता करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रोहतक पुलिस ने मामले में 7.5 लाख में समझौता कराने में शामिल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की टीम ने मंगलवार, 5 दिसंबर को आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?: बता दें कि शहर के एक चिकन कॉर्नर संचालक को घर बुलाकर एक युवती ने नग्न हालत में अश्लील वीडियो बना ली. उसके बाद उसे रेप के झूठे केस में फंसाने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 7.5 लाख रुपए की मांग की गई. इस पूरे मामले में एक महिला और 3 अन्य व्यक्ति भी शामिल थे. इस दौरान आरोपियों ने चिकन कॉर्नर संचालक की जेब से जबरन 5500 रुपए निकाल लिए और 10 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. पीड़ित चिकन कॉर्नर संचालक को बंधक भी बना लिया. इस मामले में 5 नवंबर को ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस थाने में युवती और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 388, 384, 323, 506, 342, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रही राजीव कॉलोनी निवासी आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 3 महिलाओं समेत 5 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कब से ऐसा धंधा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगामी तफ्तीश में जुटी है. - सत्यपाल सिंह, एसएसओ
पैसे देने के बहाने युवक को जाल में फंसाया: जानकारी के अनुसार एकता कॉलोनी निवासी ललित की सेक्टर 1-2 की मार्केट में चिकन कॉर्नर शॉप है. करीब 6 माह से एक युवक और 2 युवती शॉप पर आती थी, जिसमें से एक युवती ने अपना नाम बताते हुए कहा कि वह पुलिस लाइन के नजदीक एक होटल में कर्मचारी है. वह कई बार सामान उधार भी लेकर जाती थी. 3 नवंबर को उस युवती ने ललित को कॉल कर कहा कि सुखपुरा चौक के नजदीक खाने का ऑर्डर भेजने के लिए कहा. ज्यादा दूर होने की वजह से संचालक ने मना कर दिया. फिर अगले ही दोबारा कॉल कर युवती ने कहा कि उसने नौकरी छोड़ दी है. इसलिए अपने 1320 रुपए ले जाओ. इसके बाद उसे सुखपुरा चौक के नजदीक बुलाया. इसके बाद पीड़ित अपनी बाइक से बताए गए स्थान पर पहुंच गया. जब युवक ने उसे मोबाइल फोन पर कॉल किया तो युवती ने कॉल रिसीव नहीं की. कुछ देर बाद खुद ही युवती ने कॉल कर पटाखा फैक्ट्री के नजदीक एक मकान के पास आने के लिए कहा.