हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में नाले में मिला नवजात का शव, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज - नगर निगम रोहतक

रोहतक के पाड़ा मोहल्ले में (New born baby Dead body found in rohtak) नवजात शिशु का शव मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

New born baby Dead body found in rohtak
रोहतक में नाले में मिला नवजात का शव

By

Published : Jan 31, 2023, 4:49 PM IST

रोहतक:रोहतक के पाड़ा मोहल्ला के नाले में नवजात शिशु का शव मिला है. पानी के बूस्टर के पास नाले की सफाई के दौरान नगर निगम रोहतक के कर्मचारी को यह शव मिला था. उसकी सूचना पर पुलिस मौके पहुंची, रोहतक पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया है. पुलिस टीम आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार नगर निगम रोहतक के सफाई कर्मचारी जसवंत की ड्यूटी पाड़ा मोहल्ला में पानी के बूस्टर घर पर है. मंगलवार सुबह जब वह बूस्टर के साथ बने नाले की सफाई कर रहा था. इसी दौरान उसने नाले में एक नवजात शिशु (लड़का) का शव पड़ा हुआ देखा. जसवंत के मुताबिक शिशु की उम्र करीब 9 महीने थी. शिशु की नाल भी उसके शव के साथ लगी हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि इस शिशु को किसी अज्ञात महिला ने फेंका है.

पढ़ें:भिवानी में सरपंचों ने किया देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का विरोध, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की

सूचना मिलने पर ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस ले गई. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी जसवंत के बयान दर्ज किए गए हैं. जसवंत के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं, नवजात शिशु के शव को नाले में फेंकने वाली महिला की पुलिस तलाश कर रही है.

पढ़ें:Road Accident in Karnal: कार चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details