हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: दुबई भेजकर युवक के साथ लाखों की ठगी, किसी तरह जान बचाकर लौटा देश - rohtak latest news

रोहतक के मॉडल टाउन के रहने वाले एक युवक को दुबई भेजने के नाम पर ठग लिया गया. पीड़ित का आरोप है कि दुबई में उसे प्रताड़ित किया गया. जानवरों की तरह छोटे से कमरे में कई लोगों के साथ रखा गया. साथ ही उसके नाम पर फर्जी तरीके से लोन भी ले लिया गया. पीड़ित किसी तरह भारत वापस आने में सफल हुआ.

Fraud of sending Dubai in Rohtak
Fraud of sending Dubai in Rohtak

By

Published : May 25, 2023, 1:59 PM IST

रोहतक: मॉडल टाउन में तिकोना पार्क के नजदीक बुआ के घर पर रह रहे सोनीपत के निजामपुर माजरा के एक युवक से दुबई भेजने के नाम पर एक दंपत्ति समेत 4 लोगों ने 3 लाख 5 हजार रूपए ऐंठ लिए. पीड़ित युवक का कहना है कि दुबई में उसे एक कमरे में भेड़-बकरियों की तरह रखा गया. उसके फर्जी कागजात तैयार करके उसके नाम पर लोन लेकर सारा पैसा खुद रख लिया. उसके बाद उसे जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाने लगी. युवक किसी तरह भारत वास लौटने में सफल रहा.

जानकारी के मुताबिक सोनीपत के निजामपुर माजरा का विक्रम रोहतक में मॉडल टाउन स्थित तिकोना पार्क के नजदीक अपनी बुआ कविता के घर पर रह रहा है. उसकी बुआ ब्यूटी पार्लर का काम करती है. कविता के पास सेक्टर 36 ए स्थित सनसिटी हाइट्स की पिंकी कपूर पार्लर पर मेकअप के लिए आती थी. पिंकी ने कविता को बताया कि उसका पति सन्नी उर्फ अभिषेक विदेश में लोगों को नौकरी दिलवाने का काम करता है. कविता उसके बहकावे में आ गई और अपने भतीजे विक्रम को इस बारे में बताया. फिर पिंकी ने विक्रम को अपने पति सन्नी उर्फ अभिषेक से मिलवाया.

पीड़ित ने कहा कि सन्नी ने बताया कि वो दुबई में पैकिंग का काम करता है, जिसकी एवज में हर माह 60 हजार रुपए सेलरी और रहना-खाना मुफ्त में मिलता है. बुआ कविता ने विक्रम को दुबई भेजने के नाम पर अलग-अलग तारीखों में सन्नी उर्फ अभिषेक के बैंक अकाउंट में एक लाख 5 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. बाद में 2 लाख रुपए नकद भी दे दिए. उसका कहना है कि 17 जून 2022 को विक्रम को फ्लाइट के जरिए दुबई भेज दिया गया. दुबई जाने के बाद उसे एक कमरे में भेड़-बकरियों की तरह रखा गया. वहां उसे समय पर खाना-पीना भी नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर पुलिस ने हाईप्रोफाइल कबूतरबाज को किया गिरफ्तार, विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से ठगे 20 लाख रुपये

आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में चरखी दादरी के पिलाना गांव का संदीप सिंघल मास्टरमाइंड है, जो दुबई में ही रहता है. जबकि रोहतक के टिटौली गांव का न्यू अनाज मंडी का दुकानदार पवन भी साजिश में शामिल है. एक माह तक पिंकी, सन्नी उर्फ अभिषेक, संदीप सिंघल व पवन यह कहते रहे कि वे कागजात तैयार कर रहे हैं. फिर 2 महीने बाद विक्रम को बताया गया कि इसी कमरे में रहना है. यहीं खाना-पीना, सोना है और बाहर कहीं नहीं जाना है. इसके बाद उसे कहा गया कि आईडी पर 40 लाख रुपए या 60 लाख रुपए का लोन होगा. 40 लाख रुपए के लोन पर 8 लाख रुपए और 60 लाख रुपए के लोन पर 12 लाख रुपए मिलेंगे.

विक्रम ने जब इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि झूठे केस में फंसवा देंगे साथ ही भारत भी वापस नहीं जाने देंगे. विक्रम के नाम से 2 क्रेडिट कार्ड बनवा लिए गए और तीसरे कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया. जब लोन हुआ तो इन आरोपियों ने सारे पैसे अपने पास रख लिए. साथ ही विक्रम का पासपोर्ट, आईडी और मोबाइल फोन की सिम भी अपने कब्जे में ले ली. विक्रम ने किसी तरह अपनी बुआ कविता को इस बारे में सारी जानकारी दी.

पीड़ित ने बताया कि बुआ ने विक्रम की बहन की शादी का बहाना बनाकर 7 नवंबर 2022 को उसे भारत बुला लिया. विक्रम के भारत लौटने पर बुआ कविता ने पिंकी, सन्नी उर्फ अभिषेक, संदीप सिंघल व पवन से अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी और गोली मारने की धमकी दी. बार-बार व्हट्सएप कॉल करके धमकाया और फिर मोबाइल फोन स्विच कर लिए. इसके बाद विक्रम ने इस साल मार्च माह में रोहतक एसपी को तमाम प्रकरण की शिकायत कर दी. एसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में इमिग्रेशन ऐक्ट की धारा 24, भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 120 बी, 34, 509, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा:ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 67 लाख की ठगी, न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details