हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल - रोहतक क्राइम न्यूज

Rohtak Crime News: रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव में ठेकेदार पर फायरिंग करने का मामला 7 मार्च को सामने आया था. वारदात में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

firing Case on contractor in Rohtak
रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामला

By

Published : Jun 29, 2023, 9:48 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक में गद्दी खेड़ी गांव में एक ठेकेदार पर फायरिंग करने का मामला सामने आया था. हत्या के प्रयास की वारदात में फरार चल रहे एक और आरोपी सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सचिन बड़वासनी गांव सोनीपत का रहने वाला है. रोहतक क्राइम ब्रांच ने इस वारदात में शामिल 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. सभी सात आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Rohtak Firing Case: ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामला: रिमांड पर मोस्ट वांटेड

आपको बता दे कि ये मामला 7 मार्च 2023 का है. रोहतक में गद्दी खेड़ा गांव के एक ठेकेदार आशीष उर्फ आशू पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. हालांकि वो इस फायरिंग में बच गया था. जिसके बाद हमलावर फरार हो गए थे. बहु अकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था. गद्दी खेड़ी निवासी आशीष उर्फ आशू ने बताया था कि बसंतपुर निवासी अजय हुड्डा उसका दोस्त है. करीब 8 माह पहले खिडवाली निवासी राहुल उर्फ बाबा और मोखरा निवासी प्रवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय हुड्डा के पैर तोड़ दिए थे.

आशीष का अजय के पास आना जाना था. इसी बात पर राहुल उर्फ बाबा व प्रवीन उसे लगातार जान से मारने की धमकी देते थे. 7 मार्च को रात 10 बजकर 40 मिनट पर आशीष के पास एक व्हाट्सएप नंबर से कॉल आई. इसके बाद राहुल उर्फ बाबा व प्रवन ने बात की और धमकी दी कि आज उसे जान से मार देंगे. आशीष फिर घर पर सो गया. इसके बाद रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर राहुल उर्फ बाबा और प्रवीन उसके घर पर आए और आवाज दी. उस दौरान उन दोनों आरोपियों के साथ करीब 2 दर्जन युवक और भी थे.

ये भी पढ़ें:रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग, हमलावरों ने देर रात बरसाई अंधाधुंध गोलियां

जैसे ही आशीष गेट पर पहुंचा, तो आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला करते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई. वह किसी तरह से जान बचाकर अंदर भागा. इसके बाद वे सभी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. बहु अकबरपुर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया था. एसपी ने इस मामले की जांच अपराध जांच शाखा प्रथम को सौंपी थी. शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे सोनीपत जिला के बड़वासनी गांव निवासी सचिन को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग का मामला, वारदात में शामिल तीसरा आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details