रोहतक: शहर के बाबरा मोहल्ला की गली में आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने बाइक से जा रहे दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया. एक युवक ने पहले पिस्तौल दिखाई और उसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया. एक भाई तो किसी तरह बचकर भाग गया लेकिन दूसरे भाई पर सभी आरोपियों ने मिलकर चाकू, छुरी समेत कई तेज धारदार हथियार से हमला करके अधमरा कर दिया.
ये भी पढ़ें-सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मोनू डागर को रोहतक पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया, जानें पूरा मामला
घायल युवक को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में शनिवार को इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक बाबरा मोहल्ला निवासी लवीश अपने भाई मंथन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था. जब वे ओल्ड सीआईए के नजदीक बाबरा मोहल्ला की गली में पहुंचे तो दिनेश नामक युवक अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ गया. दिनेश ने उनके ऊपर पिस्तौल तान दी. इस वजह से उनकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों भाई सड़क पर गिर गये.
ये भी पढ़ें-Murder in Rohtak: कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार से की पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
पीड़ित का कहना है कि तभी दिनेश का भाई विनय भी मोटरसाकिल पर अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया. विनय के अलावा उसके दोस्त काका, सांकी, काला, वीनी, संजू खटीक भी अपने हाथ में चाकू, छुरी और तेजधार हथियार लेकर पहुंच गये. सभी ने मंथन पर एक साथ हमला बोल दिया. लवीश किसी तरह बच निकला और डर के मारे छिप गया. इसके बाद मंथन को जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर कई वार किये गये.
आरोपी उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गये. गंभीर हालत में मंथन को पीजीआई रोहतक में भर्ती किया गया है. सूचना मिलने पर बाद ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ने लवीश के बयान दर्ज किए. शिकायत में लवीश ने बताया कि हमलावर पहले भी मंथन के साथ झगड़ा कर चुके थे. पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148, 149, 323, 324, 341, 506, 307 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-Rohtak Crime News: रोहतक में ठेकेदार पर फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 को भेजा जा चुका है जेल