रोहतक: रिटौली के पास बस में बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी (Murder In Rohtak) गई. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है. 5 दिन पहले ही गांव में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या की गई थी फिलहाल कोई भी चश्मदीद सामने नहीं आया है.
रोहतक के रिटौली गांव के युवक हंसराज ने प्राइवेट बस ले रखी थी. रोजाना की तरह सोमवार सुबह वह गांव से सवारियां लेकर रोहतक के लिए रवाना हुआ. जब यह प्राइवेट बस डीघल मोड़ पर पहुंची तो किसी ने पीछे से हंसराज को गोली मार दी.अचानक बस में हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई.
सूचना मिलने पर ड्राइवर के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे को पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हत्या की सूचना मिलने पर शिवाजी कालोनी पुलिस स्टेशन की टीम पहले मौके पर और फिर पीजीआईएमएस पहुंची.