हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक से 5 जिलों मे सप्लाई होगी कोरोना वैक्सीन, ड्राई रन की तैयारी पूरी - rohtak corona vaccine dry run

7 जनवरी को हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए रोहतक को मुख्य सेंटर बनाया गया है. रोहतक जिले से 5 जिलों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी.

corona vaccine
corona vaccine

By

Published : Jan 6, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 6:10 PM IST

रोहतक:7 जनवरी को हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. ड्राई के लिए रोहतक भी पूरी तरह से तैयार है. रोहतक को इसके लिए मुख्य सेंटर बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक रोहतक से 5 जिलों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कई जाएगी.

रोहतक से 5 जिलों मे सप्लाई होगी कोरोना वैक्सीन, ड्राई रन की तैयारी पूरी

दूसरे जिलों में सप्लाई के लिए वॉकिंग फ्रीजर भी मंगवा लिए गए हैं. जिनमें -20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. इसके अलावा, सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ली जाएंगी. ड्राई के लिए आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों में भी काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें-ड्राई रन से पहले मुख्यमंत्री ने बताया सबसे पहले किन्हें मिलेगी कोरोना वैक्सीन

रोहत के सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला का कहना है कि पहले चरण में 13,500 हेल्थ वर्करों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगी. इसके अलावा, -20 डिग्री तापमान के वॉकिंग फ्रीजर मनवाए गए हैं, ताकि कोरोना वैक्सीन को दूसरे जिलों में सप्लाई किया जा सके.

7 जनवरी को हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. इसके लिए हर जिले में तीन स्थानों को चुना गया है, जहां पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में पूरा किया जाएगा.

कैसे होगा ड्राई रन?

पहले कमरे में वैक्सीन लगने के लिए पंजीकृत हुए व्यक्तियों के लिए सैनेटाइज वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई है. दूसरे कमरे में लाभार्थी का फिजिकल वेरिफिकेशन और वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए ऐप पर पंजीकरण प्रक्रिया का पूरा किया जाएगा.

तीसरे कमरे में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जिसके बाद ऑब्जर्वेशन के लिए आधा घंटा मरीज को मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रखा जाएगा. अगर किसी भी व्यक्ति, जिसे टीका लगा है उसे कोई एलर्जी या अन्य रिऐक्शन होता है तो संबंधित जरूरी दवाइयों का प्रबंध अलग से बनाए गए चौथे ऑब्जर्वेशन रूम में किया गया है.

Last Updated : Jan 6, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details