रोहतक:7 जनवरी को हरियाणा के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन होगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. ड्राई के लिए रोहतक भी पूरी तरह से तैयार है. रोहतक को इसके लिए मुख्य सेंटर बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक रोहतक से 5 जिलों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कई जाएगी.
दूसरे जिलों में सप्लाई के लिए वॉकिंग फ्रीजर भी मंगवा लिए गए हैं. जिनमें -20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. इसके अलावा, सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ली जाएंगी. ड्राई के लिए आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों में भी काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें-ड्राई रन से पहले मुख्यमंत्री ने बताया सबसे पहले किन्हें मिलेगी कोरोना वैक्सीन
रोहत के सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला का कहना है कि पहले चरण में 13,500 हेल्थ वर्करों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगी. इसके अलावा, -20 डिग्री तापमान के वॉकिंग फ्रीजर मनवाए गए हैं, ताकि कोरोना वैक्सीन को दूसरे जिलों में सप्लाई किया जा सके.