हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Rohtak Crime News: WhatsApp कॉल से सावधान! अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेलवे कर्मचारी से ठगी - सदर पुलिस स्टेशन

रोहतक में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेलवे कर्मचारी से ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित रेलवे कर्मचारी की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Rohtak Crime News)

Rohtak Crime News
रोहतक में रेलवे कर्मचारी से 98 हजार 500 रुपये की ठगी

By

Published : Aug 16, 2023, 7:35 AM IST

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. जिला के घिलौड़ कलां के एक रेलवे कर्मचारी को अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर 98,500 रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:विदेशी नंबर से WhatsApp कॉल कर 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 पहले हो चुके हैं अरेस्ट

जानकारी के अनुसार, रोहतक के घिलौड़ कलां गांव का युद्धबीर सिंह भारतीय रेलवे में गोहाना में कर्मचारी है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक युवती की वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाली युवती ने उसे झांसे में ले लिया. उस युवती से करीब 5 मिनट तक बात हुई. फिर कुछ समय बाद दोबारा कॉल आई. जिसमें कहा गया कि उसके अश्लील फोटो और वीडियो ले लिए हैं. इसलिए डेढ़ लाख रुपये भेज दो नहीं तो फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:WhatsApp कॉल से सावधान, कनाडा में भांजे का दोस्त बनकर रिटायर्ड पुलिसकर्मी से ठगी, 8 लाख की लगाई चपत

युद्धबीर सिंह घबरा गया, फिर अपने बेटे अमित से पेटीएम के जरिए दिए गए मोबाइल नंबर पर 98,500 रुपये भिजवा दिए. कुछ समय बाद इस रेलवे कर्मचारी के पास दोबारा एक मोबाइल नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर संजय अरोड़ा बताया और कहा कि डेढ़ लाख रुपये में से जो बकाया राशि है, वह जल्द भेज दे अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. एक अन्य नंबर से उसी दौरान कॉल कर धमकी दी गई. इसके बाद युद्धबीर सिंह को एहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है. फिर उसने हेल्पलाइन नंबर- 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी. बाद में सदर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दे दी.

रोहतक के घिलौड़ कलां गांव के एक रेलवे कर्मचारी के साथ ठगी का मामला मामला सामने आया है. आरोपियों ने अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर रेलवे कर्मचारी से 98,500 रुपये की ठगी की है. शिकायत के आधार पर इस संबंध में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है. - प्रदीप कुमार, एसएचओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details