रोहतक: भाली आनंदपुर दुल्हन गोलीकांड (Rohtak bride shooting case) में शामिल जेल में बंद दोनों आरोपियों का पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया है. गोलीकांड को अंजाम देने से पहले सांपला में एक प्रॉपर्टी डीलर की इनोवा गाड़ी लूटी हुई थी. इसी लूट के सिलसिले में सांपला पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. ये दोनों आरोपी फिलहाल सुनारिया जेल में बंद थे.
बता दें कि रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में 1 दिसंबर को दुल्हन गोलीकांड हुआ था. सांपला की रहने वाली तनिष्का की शादी भाली आनंदपुर के मोहन के साथ हुई थी. शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन कार में भाली आनंदपुर जा रहे थे. गांव के शिव मंदिर के पास पीछे से आई इनोवा गाड़ी में सवार सांपला के साहिल ने दुल्हन तनिष्का को गोलियां मार दी थी. दूल्हे का भाई सुनील कार चला रहा था जबकि दुल्हन का भाई उज्ज्वल भी कार में सवार था. इनोवा गाड़ी का टायर फट गया था. इस वजह से साहिल उस गाड़ी को एक ढाबे के सामने छोड़कर फरार हो गया था.
गंभीर हालत में तनिष्का को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन ने दूल्हे मोहन की शिकायत पर साहिल व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था. बाद में पता चला कि जिस इनोवा गाड़ी में साहिल अपने साथियों के साथ आया था. वह सांपला मे प्रॉपर्टी डीलर विश्वनाथ उर्फ विशू से 1 दिसंबर की शाम को छीनी गई थी. इस संबंध में सांपला में पुलिस ने केस दर्ज किया था. विशू इनोवा से अपने ऑफिस से घर वापस आ रहा था. इसी दौरान पिस्तौल दिखाकर इनोवा व मोबाइल फोन छीन लिया गया था.