हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में जागरण से घर लौट रहे दंपति से लूट, गहने और नकदी ले भागे बदमाश - rohtak crime news

रोहतक में बदमाशों ने देर रात घर लौट रहे दंपति को पिस्तौल और चाकू से धमकाकर लूट (Robbery in rohtak) लिया. बाइक सवार दो बदमाश जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए.

Robbery in rohtak
रोहतक में जागरण से घर लौट रहे दंपति को लूटा

By

Published : Apr 12, 2023, 4:38 PM IST

रोहतक: रोहतक में बेखौफ बदमाश सरेराह वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रोहतक की जनता कॉलोनी का है, जहां मंगलवार देर रात जागरण से लौट रहे पति-पत्नी को पिस्तौल व चाकू से धमकाकर दो बदमाश उनसे सोने की चेन, सोने का लोकेट, सोने की अंगूठी व 3 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए. पीड़ित दम्पती की रिपोर्ट पर सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में पिस्तौल से धमकाकर लूट का केस दर्ज किया गया है. वहीं एक अन्य वारदात में हुमायूंपुर से रोहतक बस में आ रहे एक यात्री के बैग से अज्ञात व्यक्ति ने करीब एक लाख रुपए के जेवरात व 2 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए.

जानकारी के अनुसार पुरानी अनाज मंडी रोहतक निवासी विनोद गुप्ता पत्नी अनीता के साथ जनता कॉलोनी में किसी परिचित के घर पर जागरण में गए थे. मंगलवार रात करीब 12 बजकर 40 मिनट जब वे स्कूटी पर पुरानी अनाज मंडी में अपने घर के नजदीक पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 युवक आए. उन युवकों ने पिस्तौल व चाकू दिखाकर विनोद व अनीता से सोने की चेन, सोने का लोकेट, सोने की अंगूठी व 3 हजार रुपए लूट लिए.

पढ़ें :सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चियों को छोड़कर भागा पिता, खाना लाने का झांसा देकर फरार

रोहतक में लूट के बाद बदमाश फरार हो गए. इस दौरान उन्होंने दम्पती को धमकाया कि वे 5 मर्डर कर चुके हैं, इसलिए वारदात के बारे में किसी को मत बताना. विनोद ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 379 बी, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

उधर, हुमायूंपुर से रोहतक बस में आ रहे एक यात्री के बैग से अज्ञात व्यक्ति ने करीब एक लाख रुपए के जेवरात व 2 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए. अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में बुधवार सुबह इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. हुमायूंपुर निवासी बलराज गांव से रोहतक आ रही पहली बस में सुबह के समय सवार हुआ था.

पढ़ें :सावधान! पैसे कमाने वाले विज्ञापनों के झांसे में ना आएं, ठगों का नया तरीका लूट लेगा आपकी गाढ़ी कमाई

उसके पास एक बैग था, जिसमें रखे पर्स में करीब एक लाख रुपए के जेवरात व 2 हजार रुपए रखे थे. जब वह बस स्टैंड पहुंचा तो बैग की चेन खुली हुई थी और अंदर से पर्स गायब था. पर्स के अंदर ही जेवरात व नकदी रखी थी. इसके बाद पीड़ित ने अर्बन अस्टेट पुलिस स्टेशन रोहतक में इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत केस दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details