हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LPG गैस सिलेंडर से भरे कैंटर से टकराई रोडवेज बस, हादसे में 6 यात्री घायल - Roadways collided with canter

रोहतक में कुलताना गांव के पास शनिवार को गैस से (Roadways collided with canter) भरे सिलेंडर कैंटर से हरियाणा रोडवेज की टक्कर हो गई. इस दौरान 6 यात्रियों को चोटें आई है जिनको अस्पताल में उपचार के लिये ले जाया गया.

Roadways collided with canter
कैंटर से टकराई रोडवेज

By

Published : Feb 4, 2023, 5:56 PM IST

रोहतक:हरियाणा के रोहतक में कुलताना गांव के समीप शनिवार को हरियाणा रोडवेज सड़क किनारे खड़े LPG गैस सिलेंडर से भरे कैंटर से टकरा गई. गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया. इस हादसे में रोडवेज बस में बैठे 6 यात्रियों को चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, हरियाणा रोडवेज की झज्जर डिपो की एक बस शनिवार को डीघल गांव से सांपला आ रही थी. जिस दौरान ये हादसा हो गया था.

आपको बता दें कि बस में काफी संख्या में सवारी बैठी हुई थी. जब यह रोडवेज बस कुलताना गांव के नजदीक पहुंची तो चालक ने अचानक ही नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खड़े एलएलपी गैस सिलेंडर से भरे कैंटर से टकरा गई. टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियां चिल्लाने लगी. बस में बैठे 6 यात्रियों को इस दौरान चोटें आई है. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में ढाबे पर काम करने वाले युवक ने की आत्महत्या, दो दिन से था लापता

सांपला पुलिस स्टेशन की टीम भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. हादसे की वजह से कैंटर व बस दोनों क्षतिग्रस्त हो गए. रोडवेज बस में सवार एक प्रत्यक्षदर्शी बिजेंद्र ने बताया कि वह अपनी भतीजी प्रियंका के साथ डीघल से सांपला के लिए बस में सवार हुआ था. उन्होंने बताया कि यह हादसा बस चालक की गलती की वजह से हुआ है. रास्ते में तो रोडवेज बस चालक सही तरीके से चला रहा था, लेकिन कुलताना के नजदीक किसी कारण चालक नियंत्रण खो बैठा. इससे पहले कि बस में बैठी सवारियां कुछ समझ पाती उतने में सिलेंडर से भरे कैंटर से बस टकरा गई. वहीं, सांपला पुलिस टीम इस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:सरकार के खिलाफ लामबंद हुए सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details