हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मिली हनीप्रीत, करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात - rohtak news today

रोहतक की सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात हुई. जमानत के बाद हनीप्रीत की ये पहली मुलाकात है.

honeypreet and ram rahim meeting
honeypreet and ram rahim meeting

By

Published : Dec 9, 2019, 6:19 PM IST

रोहतक: हाल ही में जमानत पर आई डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत ने रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. हनीप्रीत गुरमीत राम रहीम से मिलने आई-20 कार से पहुंची.

सुनारिया जेल में बंद राम रहीम

जेल से छूटने के बाद हनीप्रीत की ये गुरमीत राम रहीम से ये पहली मुलाकात है. राम रहीम साध्वी यौन शोषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.

सुनारिया जेल में गुरमीत राम रहीम से मिलने पहुंची हनीप्रीत, देखें वीडियो

बता दें कि जब 25 अगस्त 2017 को सुजा सुनाई गई थी, उस समय दोनों के बीच आखिरी मुलाकात हुई थी. गुरमीत राम रहीम जब कोर्ट में पेशी के समय काफिला लेकर आया था. जिस गाड़ी में राम रहीम आया था उसी गाड़ी में हनीप्रीत भी थी.

ये भी पढे़ं:- एंटी करप्शन डे पर पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम मनोहर लाल ने की शिरकत

दोषी ठहराए जाने के बाद राम रहीम हेलीकॉप्टर से ले जाया गया था. इस हेलीकॉप्टर में हनीप्रीत साथ थी. इस मुलाकात के बाद गुरमीत राम रहीम और हनीप्रीत की मुलाकात हुई है. हनीप्रीत को ही गुरमीत राम रहीम का राजदार माना जाता रहा है.

कानूनी अड़चनों की वजह से टली थी मुलाकात

हनीप्रीत ने जमानत के तुरंत बाद ही राम रहीम से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते मुलाकात नहीं हो पार ही थी. गृह मंत्री अनिल विज ने हनीप्रीत की मुलाकात को लेकर सिरसा पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से जो रिपोर्ट दी गई थी, उसे दोबारा जांच के लिए कहा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details