रोहतक:26 जून को जन स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मचारियों की सफाई के दौरान जहरीली गैस चढ़ने से मौत हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया था. जिसको लेकर कर्मचारी नाराज हो गए थे. और उन्होंने अनिश्चितकालीन के लिए धरना देने का एलान कर दिया.
रोहतक: जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी - haryana news
जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मचारी अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं.
employees-continue-to-be-protest-next-day-in-rohtak
कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अधिकारियों के खिलाफ हुए मुकदमे वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक अनिश्चितकालीन के लिए यह धरना यूं ही जारी रहेगा. उनका कहना है कि जो मामला उच्च अधिकारियों के खिलाफ दर्ज किया गया है वह गलत है.
गौरतलब है कि जन स्वास्थ्य विभाग सीधा लोगों से जुड़ा हुआ विभाग है और इस तरह का अनिश्चितकालीन धरना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.