रोहतक: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जेल भरो आंदोलन किया और अपनी नौकरी दोबारा बहाल करने की मांग की. रोहतक में इन पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कि अगर सरकार निकाली गई नई भर्ती को रद्द करके उन्हें बहाल नहीं करती, तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. वहीं आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापक पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. शुक्रवार को उसी कड़ी में इन्होंने जेल भरो आंदोलन चलाया. जिसके तहत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इन्होंने गिरफ्तारियां दी. शुक्रवार की सुबह से ही बर्खास्त पीटीआई अध्यापक मानसरोवर पार्क में इकट्ठा होना शुरु हो गए थे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके बाद प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय की ओर रवाना हो गए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और सभी बर्खास्त अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया.