रोहतक: क्रिसमस-डे और नये साल में होटल और बार संचालकों को बार में आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखना (New Year celebration in Rohtak) होगा. यह निर्देश एसपी उदय सिंह मीना ने शुक्रवार को दिए हैं. उन्होंने क्रिसमस और नये साल के मद्देनजर लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में होटल व बार संचालकों की बैठक की. बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि सभी बार व होटल संचालक अपने-अपने बार और होटल में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं. सभी प्रवेश व निकासी द्वारों के अलावा पार्किंग एरिया में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने के निर्देश भी एसपी की ओर से दिए गए हैं.
एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए. बार व होटल में आपत्तिजनक स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी उपकरण होने चाहिए. क्रिसमस डे (Christmas Day) और नये साल की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों (Christmas Day Celebration in Rohtak) में शामिल होने वाले लोगों की सूची पहले ही तैयार की जाए. बार में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी बार संचालक के पास होनी चाहिए. जिसके लिए अलग से रिकॉर्ड रखा जाए.