हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Christmas Celebration In Rohtak: होटल और बार जाने से पहले पुलिस का ये निर्देश नहीं तो पड़ सकता है भारी

रोहतक में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन और नये साल (New Year celebration in Rohtak) को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है. एसपी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बार और होटल में आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखना होगा. एसपी ने होटल और बार संचालकों की बैठक में ये दिशा निर्देश दिए हैं.

Christmas Celebration In Rohtak
क्रिसमस को लेकर निर्देश जारी

By

Published : Dec 24, 2022, 1:10 PM IST

रोहतक: क्रिसमस-डे और नये साल में होटल और बार संचालकों को बार में आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखना (New Year celebration in Rohtak) होगा. यह निर्देश एसपी उदय सिंह मीना ने शुक्रवार को दिए हैं. उन्होंने क्रिसमस और नये साल के मद्देनजर लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में होटल व बार संचालकों की बैठक की. बैठक के दौरान एसपी ने कहा कि सभी बार व होटल संचालक अपने-अपने बार और होटल में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं. सभी प्रवेश व निकासी द्वारों के अलावा पार्किंग एरिया में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने के निर्देश भी एसपी की ओर से दिए गए हैं.

एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाए. बार व होटल में आपत्तिजनक स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी उपकरण होने चाहिए. क्रिसमस डे (Christmas Day) और नये साल की पूर्व संध्या पर होने वाले आयोजनों (Christmas Day Celebration in Rohtak) में शामिल होने वाले लोगों की सूची पहले ही तैयार की जाए. बार में दाखिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी बार संचालक के पास होनी चाहिए. जिसके लिए अलग से रिकॉर्ड रखा जाए.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर के घर का घेराव, ठेकेदार एसोसिएशन ने लगाया मनमानी का आरोप

विशेषतौर पर किए जाने वाले आयोजनों के दौरान आयोजक की पूरी जानकारी रखनी चाहिए. क्षमता से अधिक लोगों को प्रवेश करने न दिया जाए. कुछ असामाजिक तत्वों के कारण आमजन को किसी भी प्रकार की परिस्थिति का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक या डीजे न बजाया जाए.

एसपी ने बताया कि रोहतक पुलिस की सभी राइडर, पीसीआर, ईआरवी गश्त में रहेगी. हुडदंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने वाले के लिए विशेषतौर पर नाकाबन्दी करके ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान किए जाएंगे. किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. पुलिस द्वारा सुरक्षा व यातायात के हर संभव कदम उठाए जाएंंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details