रोहतक:पीजीआईएमएस रोहतक की रिटायर्ड बुजुर्ग स्टाफ नर्स लापता हो गई ( Nurse Missing in rohtak) है. बीते दिन से नर्स लापता है. लाख कोशिशों के बाद परिवार वाले अब तक उसका पता नहीं लगा पाए हैं. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने कपड़े, जेवरात और चेकबुक भी अपने साथ ले गई है. इस बुजुर्ग का मोबाइल फोन नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है. शिवाजी कालोनी पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है
पीजीआईएमएस रोहतक की रिटायर्ड स्टाफ नर्स 72 साल की नानकी पिछले करीब 6 महीने से टेक नगर में अपनी भांजी मोना के पास रह रही थी. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. महिला का इलाज एपेक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. 30 जनवरी की शाम को स्टाफ नर्स की भांजी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मार्केट में खरीददारी करने के लिए गई थी. करीब एक घंटे बाद लौटी तो नानकी घर पर नहीं मिली.
ये भी पढ़ेंरोहतक: बहन के साथ अस्पताल गई युवती हुई लापता, शहर से तीन दिन पहले भी एक महिला हो चुकी है गायब
मोना ने सोचा कि वह किसी जानकार के घर गई होगी और कुछ देर में वापस आ जाएगी. इसी प्रकार वह पहले भी चली जाती थी हालांकि तब वह वापस लौट आती थी लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटी. मोबाइल फोन नंबर पर कॉल की तो कोई जवाब नहीं आया. मोना ने फिर चेक किया गया तो पता चला कि नानकी कपड़े, एटीएम कार्ड, सोने के जेवरात और चेकबुक साथ लेकर गई है. इसके बाद परिचितों और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. 31 जनवरी से लगातार उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है. काफी प्रयासों के बाद लापता महिला की भांजी मोना ने पुलिस में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP