हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इस गांव में सौर ऊर्जा से रौशन है हर घर, पावर कट,बिजली बिल से मिली मुक्ति - सौर ऊर्जा

बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सौर ऊर्जा की ओर रूख कर लिया है. इससे लोगों को बार-बार कटने वाली बिजली से परेशान नहीं होने पड़ता है.

बिजली कटौती से परेशान लोगों के जीवन में सोलर पैनल ने किया उजाला

By

Published : Jul 22, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 7:39 PM IST

रोहतक:आज के समय में बढ़ती हुई जनसंख्या के सामने मानव निर्मित उपभोग की सभी वस्तुओं का टोटा दिखाई देने लगा है. बढ़ती परेशानी की वजह से लोग परंपरागत साधनों की ओर रुख करने लगे हैं. बिजली किल्लत से परेशान लोग ग्रामीण अंचल में अब सौर ऊर्जा को अपनाने लगे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रदेश में दिन प्रतिदिन बिजली की खपत बढ़ती जा है. वर्तमान में लगभग सभी कार्य बिजली के उपयोग के बिना असंभव लगने लगे हैं. यही कारण है कि लोगों ने सरकार की मंशा भांपकर सौर ऊर्जा की तरफ रुख किया है. गांव-देहात के लोग अपने घरों पर सोलर प्लेट लगवाने लगे हैं. सोलर का प्रयोग करने से लोगों को बिजली कटौती की जैसी समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है.

वहीं अधिकारियों का मानना है कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति केवल परंपरागत तरीके सौर ऊर्जा से ही संभव हो पाएगी. इससे बिजली आपूर्ति में होने वाला लाइन लॉस और बिजली चोरी नहीं होगी. बिजली विभाग सौर ऊर्जा अपनाने वाले घरों से बची हुई बिजली खरीदेगी. साथ ही इससे घर में उपयोग की जाने वाली बिजली के बिल में कमी आएगी.

Last Updated : Jul 22, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details