हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सर्वसम्मति से चुनी पंचायतों को मिलेंगे एक करोड़ रुपए: पंचायती राज मंत्री

रोहतक पहुंचे पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली (Minister Devendra Babli in Rohtak) ने सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने पंचायतों में 20 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य केवल ई-टेंडर प्रणाली से कराए जाने की घोषणा की.

Panchayati Raj Minister Devendra Babli in Rohtak unanimously elected panchayats in haryana
हरियाणा में सर्वसम्मति से चुनी पंचायतों को मिलेंगे एक करोड़ रुपए- पंचायती राज मंत्री

By

Published : Dec 14, 2022, 1:12 PM IST

रोहतक: हरियाणा में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को राज्य सरकार एक करोड़ रुपए देगी. रोहतक पहुंचे पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली (Panchayati Raj Minister Devendra Babli) ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों (unanimously elected panchayats in haryana) को प्रेरित करने के लिए एक करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने पंचायतों में भ्रष्टाचार को कम करने के लिए ई-टेंडर प्रणाली की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 20 लाख से अधिक के विकास कार्य ई-टेंडर प्रणाली से किए जाएंगे.

इसके साथ ही उन्होंने गांवों में बिजली, पानी व सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास करने का दावा किया. पंचायती राज मंत्री देवेंद्र बबली रोहतक के जिला विकास भवन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव में चुनकर आए नवनिर्वाचित जिला पार्षद, ब्लॉक समिति व सरपंच और पंचों से मुलाकात की. नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है, चुने हुए प्रतिनिधि दिल खोलकर विकास कार्य करवाएं.

पढ़ें:सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देगी हरियाणा सरकार

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि अब सरपंच नाली और सड़क बनवाने तक ही सीमित नहीं रहेंगे. इनके अलावा बिजली, पानी, सड़क, सफाई और स्वास्थ्य समेत नौ सूत्रीय कार्यक्रमों पर काम करेंगे. उन्होंने प्रत्येक गांव में लाइब्रेरी बनाने के साथ ही स्कूल और पंचायत भवनों के लिए सरकार द्वारा बजट देने की बात कही.

पढ़ें:शहरों की तर्ज पर उठेगा हरियाणा के गांवों में कूड़ा, एनजीटी के नियम होंगे लागू- देवेंद्र बबली

ABOUT THE AUTHOR

...view details