रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों और सरकार के बीच जो गतिरोध है उसके अंदर राजनीति है और ऐसे राजनीतिक दलों को 2 दिन पहले हरियाणा विधानसभा में उन्होंने पटकनी दी है.
ये भी पढ़ें:सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कृत संकल्प है और हरियाणा सरकार के बजट में ऐसे बहुत से प्रावधान किए गए हैं जिसके चलते किसानों की आय दुगनी हो सके.
विपक्ष ने किसानों और सरकार के बीच गतिरोध पैदा करने का काम किया: सीएम ये भी पढ़ें:सोनीपत में किसानों व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें प्रदेश के ओक लाख ऐसे गरीब परिवारों का चुनाव किया जाएगा जिनकी आमदनी 15 हजार रुपये महीना हो सके. सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत वो उन चयनित परिवारों की हर संभव मदद करेंगे और इन सभी परिवारों को लाभ देने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बनाई गई हैं.
ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर घर बनाने को लेकर आंदोलनरत किसानों पर केस दर्ज
उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं जिसमें अच्छा खाद, अच्छा बीज और पानी की व्यवस्था तथा बागवानी के नए नए प्रोजेक्ट किसानों के लिए लाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि जो भी योजनाएं बनाई गई है वो इस तरीके की है कि कृषि में किसानों को कम से कम रिस्क हो और उनकी आय दोगुनी हो.
ये भी पढ़ें:अंबाला: असीम गोयल का पुतला फूंकने वाले किसानों पर FIR दर्ज
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को अपने एक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए रोहतक पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ये बयान दिया है.