रोहतक: रोहतक रेंज के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों में अप्रैल महीने में चलाये गए ऑपरेशन स्माइल के तहत 87 नाबालिग बच्चों सहित 227 व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. रोहतक, झज्जर, भिवानी तथा चरखी दादरी जिलों में किसी भी कारण से अपनों से बिछड़े व गुमशुदा को तलाश कर परिजनों से मिलवाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था.
यह जानकारी रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन स्माइल के तहत रोहतक पुलिस ने 66 वयस्क (22 पुरुष, 34 महिलाएं), झज्जर पुलिस ने 24 व्यस्क (11 पुरुष, 13 महिलाएं), भिवानी पुलिस ने 44 व्यस्क (8 पुरुष, 36 महिलाएं) तथा चरखी दादरी पुलिस ने 16 व्यस्क ( 1 पुरुष, 15 महिलाएं) को बरामद किया है. इनमें कुल 140 व्यस्क व 87 नाबालिग बच्चे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन स्माइल अभियान, भीख मांग रहे 8 बच्चों को किया रेस्क्यू
नाबालिग बच्चों में 57 लड़के तथा 30 लड़कियां हैं. आईजी के मुताबिक लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र से करीब 6 वर्ष पूर्व लापता हुई एक महिला सहित दो बच्चों को झज्जर पुलिस की एक टीम ने कोलकाता पश्चिम बंगाल से सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं करीब 3 वर्ष बाद सऊदी अरब से 5 मार्च 2023 को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा अजमेर राजस्थान निवासी एक व्यक्ति संदेहजनक परिस्थितियों में लापता हो गया था.
मानसिक रूप से कमजोर एवं 50 दिन से लापता व्यक्ति को थाना माछरौली (झज्जर) की टीम ने सकुशल बरामद करके उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. विशेष अभियान ऑपरेशन स्माइल के तहत सराहनीय ड्यूटी करने वाले जवानों को सम्मानित करने के संबंध में चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. आईजी रोहतक रेंज राकेश कुमार आर्य ने कहा कि चारों जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को रेंज कार्यालय में जल्द ही उचित इनाम व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-'ऑपरेशन स्माइल' : 3600 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ परिवारों से मिलाया