हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण बंद की गई रोहतक PGI की सभी ओपीडी दोबारा खुलेंगी, इलेक्टिव ऑपरेशन भी होंगे - रोहतक पीजीआई में ओपीडी खुली

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोहतक पीजीआईएमएस के की सभी ओपीडी बंद कर दी गई थी, लेकिन अब पीजीआईएमएस रोहतक की सभी ओपीडी दोबारा खुलेंगी (Rohtak PGI OPD open) और इलेक्टिव ऑपरेशन भी होंगे.

Rohtak PGI
Rohtak PGI

By

Published : Feb 2, 2022, 5:43 PM IST

रोहतक:जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के चलते रोहतक पीजीआईएमएस (Rohtak PGIMS) की सभी ओपीडी बंद कर दी गई थी. साथ ही इलेक्टिव ऑपरेशन भी रोक दिए गए थे. अब पीजीआईएमएस रोहतक की सभी ओपीडी दोबारा खुलेंगी (Rohtak PGI OPD open) और इलेक्टिव ऑपरेशन भी होंगे. हालांकि फिलहाल ट्रामा सेंटर में कोविड अस्पताल चालू रहेगी.

हेल्थ यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. अनीता सक्सेना की अध्यक्षता में बुधवार को पीजीआईएमएस के विभिन्न विभागाध्यक्षों व लैब इंचार्ज की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पीजीआईएमएस निदेशक डॉ. एसएस लोहचब व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह भी मौजूद रहे. इस बैठक में ओपीडी खोलने और इलेक्टिव ऑपरेशन करने को को मंजूरी प्रदान कर दी गई. अब ओपीडी 7 फरवरी से चालू हो जाएंगी. फिलहाल ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा.

पीजीआईएमएस के इस निर्णय से मरीजों को राहत मिली है. ओपीडी बंद होने से सामान्य बीमारियों के मरीजों को परेशानी हो रही थी. कोरोना संक्रमण ने पीजीआईएमएस के हेल्थ वर्कर्स को भी अपनी चपेट में ले लिया था. जिसमें ज्यादातर डॉक्टर्स व स्टाफ नर्स शामिल थी. इसी के चलते पीजीआईएमएस में ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया गया था. पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर को कोविड अस्पताल में तबदील कर दिया गया था. अभी यह कोविड अस्पताल चालू रहेगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण का 'हॉटस्पॉट' बना रोहतक पीजीआई, अब तक 200 डॉक्टर और 600 हेल्थ वर्कर संक्रमित, 4 मरीजों की मौत

पीजीआईएमएस की विभिन्न ओपीडी में रोजाना करीब 6 हजार मरीज विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं. आने वाले मरीजों में रोहतक के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी शामिल हैं. पीजीआईएमएस में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक हैं इसलिए यहां इलाज कराने को लेकर मरीजों की प्राथमिकता रहती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details