हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Cyber Crime Rohtak: गूगल से बैंक का हेल्पलाइन नंबर लेकर की कॉल, अकाउंट से उड़े लाखों रूपये - बैंक अकाउंट से रूपये गायब रोहतक

रोहतक में न्यू जनता कॉलोनी के एक बिजनेसमैन मोहित ने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर कॉल की. जिसके बाद उसके अकाउंट से 1 लाख 44 हजार रूपये निकाल (bank account fraud in Rohtak) लिये गये.

Cyber Crime Rohtak
Cyber Crime Rohtak

By

Published : Dec 29, 2021, 8:48 PM IST

रोहतक: प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसा ही एक मामला रोहतक की न्यू जनता कॉलोनी से सामने (Cyber Crime Rohtak) आया है. जहां एक उद्योगपति मोहित ने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी लेने के लिए गूगल की सहायता से हेल्पलाइन नंबर लेकर कॉल कर दी. जिसके बाद उसके अकाउंट से 1 लाख 44 हजार 958 रूपये निकाल लिये (bank account fraud in Rohtak) गये.

दरअसल न्यू जनता कॉलोनी निवासी मोहित का बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में अकाउंट है. पिछले कुछ समय से उसके मोबाइल फोन पर अकाउंट से संबंधित कोई भी एसएमएस नहीं आ रहे थे. जिसके चलते उसने गूगल के जरिए सर्च कर हेल्पलाइन नंबर 18002084056 पर कॉल की. कॉल अटैंड करने वाले ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-पानीपत में सड़क हादसा: ट्रॉले ने सड़क किनारे खड़ी कार में मारी टक्कर, शख्स की मौके पर मौत

फिर काफी समय तक मोहित का मोबाइल फोन होल्ड पर रखा और बैंक अकाउंट से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर ली. कुछ देर बाद मोहित के पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई. जिसमें पूछा गया कि उसकी समस्या का समाधान हुआ या नहीं. इस पर मोहित ने समाधान न होने की बात कही तो दोबारा से कई देर तक फोन होल्ड पर रखा. जिसके बाद कस्टमर केयर की तरफ से कहा गया कि उसकी शिकायत दर्ज की जा रही है.

मोहित को इस पूरे प्रकरण पर शक हुआ तो वह सीधे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच में पहुंच गया और बैंक अकाउंट की डिटेल निकलवाई. डिटेल से पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख 44 हजार 958 रूपए निकाल लिए गए. इसके बाद मोहित ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी. जिसपर शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने मोहित की शिकायत आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details