रोहतक: 2 दिन पहले पुराने आईटीआई मैदान में खून से लथपथ हालत में 55 साल के शख्स का शव मिला था. शनिवार को शव की पहचान हो गई है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतक राजेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. जो रोहतक में एक गाड़ी की कंपनी में काम करता था. पार्ट टाइम वो होटल में भी नौकरी करता था. अभी तक कि जांच में पता चला है कि धारदार हथियार से शख्स की हत्या की गई थी.
मृतक के शरीर पर कई निशान मिले हैं. 21 दिसंबर को राजेश का शव खून से लथपथ मिला था. राहगीरों ने राजेश को एंबुलेंस की मदद में अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि राजेश की बेरहमी में से हत्या की गई है.
मृतक के बेटे ने होटल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के बेटे अजय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पिता को पीजीआई में ले जाया गया है. जब जाकर देखा तो उनके पिता की मौत हो गई थी. जब अच्छी तरह से जांच की गई, तो उनके पिता के शरीर पर चोट के निशान मिले. अजय ने बताया कि उनके पिता जिस होटल में पार्ट टाइम काम करते थे. उस होटल संचालक की उनके पिता के साथ अच्छी नहीं बनती थी.