रोहतक: एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के काम के चलते रोहतक जिला प्रशासन ने शहर में ऑटो के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू कर दी है, ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत आम जनता या पीजीआई में पहुंचने वाले मरीजों को ना हो. रोहतक के जिला उपायुक्त आर एस वर्मा ने बताया कि जब तक बजरंग भवन का फाटक बंद रहेगा, तब तक ये ओड-ईवन की स्कीम जारी रहेगी.
शहर में ऑटो पर ऑड ईवन सिस्टम लागू
बता दें कि दिल्ली रोड पर बजरंग भवन रेलवे क्रॉसिंग पर एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का काम चल रहा है. जिसकी वजह से वाहनों को सोनीपत रोड की ओर से डायवर्ट किया गया है. इस डायवर्जन की वजह से सोनीपत रोड पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और आम लोगों के साथ-साथ पीजीआई में जाने वाली एंबुलेंस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस जाम की वजह शहर में चलने वाले लगभग 10 हजार के करीब ऑटो को माना जा रहा था.