हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने हटाई धारा 370, तो नवीन जयहिंद ने रख दी ये मांग - आतंकवादी

मोदी सरकार ने धारा 370 को आखिरकार समाप्त कर दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले के साथ देश की लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां हैं. प्रधानमंत्री मोदी के बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंदी अरविंद केजरीवाल ने भी इस फैसले का समर्थन किया है. सुनिए आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इसे लेकर क्या कुछ कहा ?

नवीन जयहिंद, प्रदेश अध्यक्ष, आप

By

Published : Aug 5, 2019, 7:41 PM IST

रोहतक:सोमवार को मोदी सरकार ने अपने चुनावी वायदे के अनुसार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया. मोदी सरकार के इस फैसले पर ज्यादातर राजनीतिक दलों का समर्थन रहा और कुछ ने धारा 370 को हटाए जाने का विरोध किया.

क्लिक कर देखें वीडियो

मोदी सरकार के समर्थन में आम आदमी पार्टी भी दिखी. आम आदमी पार्टी जो मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाती रही है. उसने भी इस फैसले में सरकार का साथ दिया.

अब आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने का जो फैसला लिया है, आप पार्टी उसका समर्थन करती है और इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद किया. वहीं साथ ही नवीन जयहिंद ने मोदी सरकार से पीओके पर कब्जा करने की बात भी कह दी.

वहीं कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद को लेकर उन्होंने कहा कि अलगाववादी इसका विरोध कर रहे हैं, उनको नजरबंद करने की बजाए जेल में डालना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीति से बड़ा देश है, इसलिए इस फैसले का विरोध करना गलत है.

इसी दौरान नवीन जयहिंद ने मोदी सरकार से ये भी मांग कर दी कि भारत सरकार जल्द से जल्द विस्थापित कश्मीरी पंडितों को जम्मू कश्मीर में स्थापित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details