रोहतक: लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन नेताओं की जुबानी लड़ाई लगतार जारी है. इसी कड़ी में अमित शाह के पश्चिम बंगाल में हुए रोड शो के बाद से बीजेपी और पश्च्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बीच तकरार जारी है.
पश्चिम बंगाल में रोड शो के बाद से टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. वहीं नेताओं के बीच मची इस होड़ में आम आदमी पार्टी हरियाणा से जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर वार करते हुए दो टूक कहा कि अमित शाह जहां भी जाते हैं वहां वे दंगे करवाते हैं,चाहें वे धर्म के नाम पर हो या जाति के नाम पर हो. नवीन जयहिंद ने कहा कि अमित शाह दंगो के मास्टर माइंड हैं.