रोहतक: लोकसभा चुनावा में बुरी हार के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़ा कर दिया है उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी का चुनाव आयोग स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. साथ ही हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की 45 डिग्री टेंप्रेचर में जहा बाकि नेता A.C में आराम कर रहे हैं वहीं हमारे कार्यकर्ता विधानसभा की तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी काम नहीं कांड करके जीती- नवीन जयहिंद
रविवार को आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में 22 जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया. सम्मेलन में दिल्ली से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद भी मौजूद रहे.
नवीन जयहिंद
सुशील गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाला समय उन्हीं का है. इसलिए वह विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं. इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी काम करके नहीं बल्कि कांड करके जीती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भले ही लोकसभा चुनाव हार गई है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिम्मत नहीं हारी है और इसी हिम्मत के बल पर आगे जनता के लिए संघर्ष करेंगे.