हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव: कैंडिडेट चुनने के लिए नवीन जयहिंद और सुशील गुप्ता ले रहे हैं इंटरव्यू - आम आदमी पार्टी हरियाणा

हरियाणा में आम आदमी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू ले रही है. ये इंटरव्यू आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ले रहे हैं. ये जानकारी आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में दी.

नवीन जयहिंद

By

Published : Aug 29, 2019, 8:38 PM IST

रोहतक: आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी इंटरव्यू देने के लिए पहुंच रहे हैं. इनका इंटरव्यू हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और आप पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील जैन ले रहे हैं.

नवीन जयहिंद और सुशील गुप्ता ले रहे हैं इंटरव्यू, देखें वीडियो

अभी तक 350 लोगों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए आवेदन किया है. इनके इंटरव्यू के बाद रिपोर्ट बनाकर आप पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जाएगी. जिसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी.

प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बताया कि उनकी पार्टी में दूसरी पार्टियों की तरह प्रत्याशियों का चुनाव नहीं होता. जिन लोगों की साफ छवि है और जो लोग समाज की सेवा करने के इच्छुक हैं, वही लोग आवेदन कर रहे हैं. इंटरव्यू के लिए मजदूर, दिव्यांग और पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे हैं.

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए जयहिंद ने कहा कि कुमारी शैलजा के अध्यक्ष बनने के बाद भी कुछ बदलने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी केवल भारतीय जनता पार्टी को जीताने के लिए ही काम कर रही है. यहां की गुटबाजी देखकर हंसी आती है कि लोग अपने प्रदेश अध्यक्ष को कुछ भी मानने को तैयार नहीं है.

वहीं इंटरव्यू लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि जो लोग हरियाणा प्रदेश की व्यवस्था को परिवर्तित करना चाहते हैं, वही लोग आप पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा में आवेदन कर रहे हैं. हमें सबसे बड़ी खुशी हुई कि ध्याड़ीदार मजदूर, दिव्यांग और सामान्य लोग इस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details