रोहतक: एससी समुदाय के अधिकारी से अभद्र व्यवहार मामले में रोहतक पुलिस ने नवीन जयहिंद को प्रोडक्शन वारंट (naveen jaihind production warrant rohtak) पर लिया है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने सिंचाई विभाग कार्यालय में एससी समुदाय के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार मामले में नवीन जयहिंद को प्रोडक्शन वारंट पर लिया. पुलिस उसे जेल से बाहर लाई और सिंचाई विभाग कार्यालय में निशानदेही कराई गई.
इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि बेशक सरकार उसे कितने ही मामलों में जेल के अंदर रख ले, वो युवाओं के पक्ष में आवाज उठाते रहेंगे. जयहिंद ने कहा कि वो पूरी उम्र जेल में रहने को तैयार हैं, लेकिन अपनी आवाज को नहीं दबने देंगे. जयहिंद के वकील गौरव भारती ने आरोप लगाया कि रोहतक पुलिस राजनीतिक इशारे पर काम कर रही है. इससे पहले नवीन जयहिंद यहीं पर थे, लेकिन कभी भी पुलिस ने इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया.