रोहतक: 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक नहर) के मुद्दे पर सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान हरियाणा और पंजाब इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. इस सुनवाई से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच चंडीगढ़ में बैठक हो चुकी है. ये बैठक बेनतीजा रही थी.
पंजाब सीएम भगवंत मान का कहना है कि उनके पास हरियाणा तो क्या, किसी भी राज्य को देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है. वहीं हरियाणा के सीएम ने कहा था कि मान है कि मानते नहीं.वइस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रतिक्रिया दी है. नवीन जयहिंद ने इस मुद्दे को लेकर धर्म युद्ध यात्रा का ऐलान किया है.
नवीन जयहिंद ने बताया कि ये यात्रा 2 जनवरी को महम चौबीसी के चबूतरे से शुरू होकर 4 जनवरी को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट पर समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल एसवाईएल के पक्ष में बयान देंगे, तो वो उन्हें एक लाख रुपये का इनाम देंगे. अगर हरियाणा में आप पार्टी के नेता एसवाईएल के पक्ष में बयान देंगे, तो उन्हें भी 11-11000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी एसवाईएल का निर्माण नहीं हो रहा और राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी हुई हैं. ऐसे में ये सुप्रीम कोर्ट के मान-सम्मान की लड़ाई है. इसके लिए ही एसवाईएल धर्म युद्ध यात्रा की शुरुआत की जा रही है. ये यात्रा 2 जनवरी को महम चौबीसी के चबूतरे से शुरू होकर 4 जनवरी को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट पर समाप्त होगी.