हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SYL को लेकर धर्म युद्ध यात्रा निकालेंगे नवीन जयहिंद, SC के जजों को देंगे देसी घी

Naveen Jaihind On SYL: आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर धर्म युद्ध यात्रा का ऐलान किया है. नवीन जयहिंद ने बताया कि ये यात्रा 2 जनवरी को महम चौबीसी के चबूतरे से शुरू होकर 4 जनवरी को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट पर समाप्त होगी

Naveen Jaihind On SYL
SYL को लेकर धर्म युद्ध यात्रा निकालेंगे नवीन जयहिंद, SC के जजों को देंगे देसी घी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 1:58 PM IST

SYL को लेकर धर्म युद्ध यात्रा निकालेंगे नवीन जयहिंद.

रोहतक: 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक नहर) के मुद्दे पर सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान हरियाणा और पंजाब इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे. इस सुनवाई से पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच चंडीगढ़ में बैठक हो चुकी है. ये बैठक बेनतीजा रही थी.

पंजाब सीएम भगवंत मान का कहना है कि उनके पास हरियाणा तो क्या, किसी भी राज्य को देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है. वहीं हरियाणा के सीएम ने कहा था कि मान है कि मानते नहीं.वइस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रतिक्रिया दी है. नवीन जयहिंद ने इस मुद्दे को लेकर धर्म युद्ध यात्रा का ऐलान किया है.

नवीन जयहिंद ने बताया कि ये यात्रा 2 जनवरी को महम चौबीसी के चबूतरे से शुरू होकर 4 जनवरी को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट पर समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि अगर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल एसवाईएल के पक्ष में बयान देंगे, तो वो उन्हें एक लाख रुपये का इनाम देंगे. अगर हरियाणा में आप पार्टी के नेता एसवाईएल के पक्ष में बयान देंगे, तो उन्हें भी 11-11000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी एसवाईएल का निर्माण नहीं हो रहा और राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी हुई हैं. ऐसे में ये सुप्रीम कोर्ट के मान-सम्मान की लड़ाई है. इसके लिए ही एसवाईएल धर्म युद्ध यात्रा की शुरुआत की जा रही है. ये यात्रा 2 जनवरी को महम चौबीसी के चबूतरे से शुरू होकर 4 जनवरी को दिल्ली सुप्रीम कोर्ट पर समाप्त होगी.

इस यात्रा के दौरान वे देसी घी एकत्रित करके ले जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट के जजों को वो घी सम्मान स्वरूप भेंट करेंगे, ताकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू हो सके. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता तो चाहती है कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, लेकिन वहां के राजनीतिक लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana Punjab SYL Dispute: पंजाब और हरियाणा की सियासत में फिर गूंजने लगा SYL का मुद्दा, सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में SYL की बैठक बेनतीजा, पंजाब अपने रुख पर कायम, मनोहर ने कहा- मान हैं कि मानते नहीं

ये भी पढ़ें- SYL पर बोले पंजाब के पंचायत मंत्री भुल्लर, हरियाणा और हिमाचल को मिलाकर बना जाये महा पंजाब, हमारे किसानों के पास खुद पानी नहीं

Last Updated : Jan 1, 2024, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details