रोहतक:आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद की मानें तो कांग्रेस की चाबी राहुल गांधी के पास नहीं बल्कि अमित शाह के पास है. अमित शाह अपने हिसाब से चाबी घुमाते हैं और ताले खोलते हैं.
'अमित शाह के हाथ में है कांग्रेस नेतृत्व की चाबी' - haryana
नवीन जयहिंद को लगता है कि अगर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया होता तो आज कांग्रेस की ये हालत नहीं होती.
कांग्रेस नेतृत्व की चाबी शाह के हाथ, चाबी घुमाते हैं ताला खोलते हैं-जयहिंद
'राष्ट्रवाद के नाम पर जनता को बनाया बेवकूफ'
लोकसभा चुनाव में मिली बीजेपी को प्रचंड जीत पर बोलते हुए जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने भोली जनता को राष्ट्रवाद के नाम पर बरगलाया और जीत हासिल की है.
'आप से मिलाया होता हाथ तो नहीं होती ऐसी हालत'
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच होने वाले गठबंधन पर बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर कांग्रेस, आप के साथ हाथ मिला लेती तो शायद कांग्रेस की ऐसी दुर्गति नहीं होती.