हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नवीन जयहिंद ने लगाया जनता दरबार, धरने पर बैठे लोग तो पहुंच गई पुलिस

मंगलवार को रोहतक में नवीन जयहिंद ने जनता दरबार लगाया. परिवार पहचान पत्र और अन्य समस्याओं को लेकर लोग दरबार में पहुंचे थे. दरबार में पुलिस टीम भी पहुंची थी.

Naveen Jaihind janta darbar in Rohtak
नवीन जयहिंद ने लगाया जनता दरबार

By

Published : Mar 21, 2023, 11:11 PM IST

रोहतक: जय हिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने परिवार पहचान पत्र से जुड़ी दिक्कतों को लेकर मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित बाग में दरबार लगाया. इस दरबार में करीब 3 दर्जन लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जिसमें परिवार पहचान पत्र के अलावा दिव्यांग, बुढ़ापा व विधवा पेंशन से जुड़ी समस्याएं भी शामिल थी. अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे इन लोगों का कहना था कि वे सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

बाद में सभी परेशान लोग वहीं पर धरना देकर पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी धरना स्थल पर पहुंची और पूछताछ के बाद वहां से चली गई. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया. अगर इस दौरान दिक्कतों का सामना नहीं हुआ तो फिर डीसी के पास पहुचेंगे और डीसी ने भी सुनवाई नहीं की तो सीधे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर जाएंगे. जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी कटाक्ष किया.

उन्होंने सीधे सवाल किया कि परिवार पहचान पत्र के नाम पर लोगों को किसलिए परेशान कर रखा है. परिवार पहचान पत्र में ज्यादा आमदनी दिखाकर गरीबों के राशन कार्ड काटे जा रहे हैं. जय हिंद सेना के प्रमुख ने बताया कि पिछले दिनों मदीना के दिव्यांग राजकर्ण दांगी, उसकी विधवा भाभी गुड्डी दांगी और रोहतक के रामकुमार जांगड़ा का परिवार पहचान पत्र से जुड़ा मामला उठाया था. इसके बाद एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. इस नंबर में प्रदेश भर से पीड़ित लोगों की कॉल उनके पास आ रही है.

ये भी पढ़ें:गुरुद्वारा डेरा कार सेवा में सिख समाज की अहम बैठक, 25 मार्च को होगा बड़ा फैसला!

ABOUT THE AUTHOR

...view details