रोहतक: जय हिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने परिवार पहचान पत्र से जुड़ी दिक्कतों को लेकर मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित बाग में दरबार लगाया. इस दरबार में करीब 3 दर्जन लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. जिसमें परिवार पहचान पत्र के अलावा दिव्यांग, बुढ़ापा व विधवा पेंशन से जुड़ी समस्याएं भी शामिल थी. अपनी पीड़ा लेकर पहुंचे इन लोगों का कहना था कि वे सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बाद में सभी परेशान लोग वहीं पर धरना देकर पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी धरना स्थल पर पहुंची और पूछताछ के बाद वहां से चली गई. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में नवीन जयहिंद ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को एक सप्ताह का समय दिया. अगर इस दौरान दिक्कतों का सामना नहीं हुआ तो फिर डीसी के पास पहुचेंगे और डीसी ने भी सुनवाई नहीं की तो सीधे चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर जाएंगे. जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर भी कटाक्ष किया.