रोहतक: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को घोषणा की है कि 200 यूनिट तक बिजली उपयोग करने वालों को अब बिजली बिल नहीं देना होगा. यानी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. अब इस घोषणा का फायदा आम आदमी पार्टी हरियाणा में लेना चाहती है. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने एक बड़ा वादा भी कर दिया है.
जयहिंद ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में बिजली के बिल के बोझ से आम आदमी दबता जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो बिजली के दामों में कमी लाई जाएगी. जयहिंद यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो गेहूं का रेट किसानों को मिल रहा है, वही रेट हरियाणा के किसानों को भी दिया जाएगा.