हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः दिन दहाड़े चाकुओं से गोद कर युवक की हत्या, गांव के ही 2 लोगों पर आरोप - युवकों पर आरोप

सांपला कस्बे में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामले में गांव के ही दो युवकों पर आरोप लगे हैं.

युवक की हत्या

By

Published : Jul 14, 2019, 7:54 PM IST

रोहतकः रविवार सुबह सांपला कस्बे से एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

आपसी झगड़े के चलते युवक की हत्या, देखें वीडियो

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सांपला निवासी सिकंदर के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सिकंदर रविवार सुबह अपने 2 साथियों के साथ बाजार में घूमते हुए देखा गया था, लेकिन लगभग 8 बजे उसका खून से लथपथ शव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पड़ा हुआ मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के साथियों पर हत्या करने का शक जाहिर किया है.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने इस जांच के दौरान स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो परिजनों के आरोप गलत साबित हुए. बता दें कि सांपला के ही रहने वाले 2 दूसरे युवक हत्या के मामले में शामिल पाए गए हैं.

सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि जिन 2 युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर ली गई है. हत्या का कारण आपसी झगड़ा माना जा रहा है. पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details