रोहतक: रोहतक में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी की हत्या (murder in rohtak) के आरोपी को पुलिस ने महज 12 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया. यमुनानगर के जगाधरी निवासी रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मचारी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. एसपी उदय सिंह मीना ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया था.
रोहतक पुलिस टीम (Rohtak Police) ने जांच के करीब 12 घंटे के अंदर ही मुख्य आरोपी रोहतक के बनियानी गांव निवासी सचिन उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सचिन की नवंबर महीने में अनिल से जान पहचान हुई थी. अनिल मार्केटिंग कंपनी के जरिए सचिन के संपर्क में था. सचिन ने अनिल को फोन कर भाली गांव में बुलाया था. आरोपी ने मोखरा गांव के बाद सुनसान एरिया में ले जाकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चाकू से अनिल की हत्या कर दी थी.
पढ़ें:रेवाड़ी में सिर पर पत्थर मारकर युवक की हत्या, दिल्ली जयपुर-हाईवे पर मिला शव
सूनसान इलाके में खून से सना मिला था शव: गौरतलब है कि रोहतक के मुरादपुर टेकना गांव के एक खेत के पास शनिवार देर रात को एक बुजुर्ग का शव खून से सना हुआ मिला था. मृतक की पहचान जगाधरी निवासी अनिल अरोड़ा के रूप में हुई थी. मृतक की कार घटनास्थल के पास ही खड़ी मिली थी. मौके पर पहुंची बहु अकबरपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. जिस पर मृतक का पुत्र रोहित रोहतक पहुंचा, जिसकी शिकायत पर बहु अकबरपुर पुलिस स्टेशन में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
पढ़ें:रोहतकः नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
मिलने के बहाने बुलाकर की हत्या:मृतक के बेटे रोहित ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता एक निजी कंपनी के मार्केटिंग नेटवर्क में काम करते थे. उनके पास किसी व्यक्ति का बार बार फोन आ रहा था. उसने उन्हें मिलने के लिए रोहतक बुलाया था. शनिवार सुबह अनिल ने अपने बेटे का बताया कि रोहतक से कॉल आया है, किसी व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं. अनिल नाश्ता करके अपनी कार में सवार होकर घर से रोहतक के लिए निकल गए. शनिवार रात करीब 10 बजे अनिल के घर पर सूचना मिली कि गांव मुरादपुर टेकना के पास उनके पिता की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है.