रोहतकःदेश की पहली मिसेस क्लासिक यूनिवर्स डॉ रागिनी सिंह ने संशोधित नागरिक बिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो भी स्टेप ले रहे हैं वो देश हित में है. संशोधित नागरिक बिल देश हित में हैं और विरोध करने वाले लोग उकसावे में आकर विरोध कर रहे हैं क्योंकि ये लोग बिल की असलियत को जानते ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भारत में रहने वाले लोग भारतीयों के हक छीन रहे हैं. ऐसे में ये कानून उनके लिए फायदेमंद है और लोग इसी का विरोध कर रहे हैं.
'CAA भारतीयों को उनका हक दिलाता है'
देश में संशोधित नागरिकता कानून का मुद्दा उफान पर है. कई राज्यों में इसका विरोध हो रहा है, लेकिन डॉक्टर रागिनी सिंह इस कानून का खुलकर समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि ये कानून देश हित में है और देश में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने हैं मोदी, जो हर स्टेप देश हित में ले रहे हैं.
नागरिकता कानून भारतीयों को उनका हक दिलाता है. दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो किसी भी भारतीय को अवैध रूप से स्वीकार करता हो फिर भारत में रह रहे करोड़ों अवैध विदेशियों को भारत क्यों स्वीकार करें.