हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एमडीयू और वायु सेना के बीच हुआ MoU, विश्वविद्यालय में एयर फोर्स ऑफिसर ले सकेंगे पीएचडी में प्रवेश - एयर फोर्स ऑफिसर लेंगे एमडीयू पीएचडी में प्रवेश

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने भारतीय वायु सेना के बीच MoU साइन किया. इस करार के जरिए अब प्रारंभिक चरण में विश्वविद्यालय के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में पीएचडी पाठ्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कार्मिक और अधिकारी प्रवेश ले सकेंगे.

mou singed between mdu rohtak and air force
एमडीयू और वायु सेना के बीच हुआ MoU

By

Published : Dec 11, 2019, 8:14 PM IST

रोहतक: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने आज भारतीय वायु सेना के साथ शैक्षणिक एवं शोध सहभागिता के लिए करार किया है. आज इस संदर्भ में मदवि तथा भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए.

मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि मदवि तथा भारतीय वायु सेना के मध्य यह एमओयू एक ऐतिहासिक पहल है. इस एमओयू से विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. कुलपति ने बताया कि एमओयू के प्रारंभिक चरण में विश्वविद्यालय के रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग में पीएचडी पाठ्यक्रम में भारतीय वायु सेना के कार्मिक और अधिकारी प्रवेश ले सकेंगे.

एमडीयू और वायु सेना के बीच हुआ MoU, देखिए वीडियो

'MoU से प्रोफेशनल और शैक्षणिक अनुभव होगा'
कुलपति ने कहा कि भारतीय वायु सेना के प्रोफेशनल अनुभव और एमडीयू के शैक्षणिक अनुभव इस एमओयू के जरिए होगा. कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने भारतीय वायु सेना का इस एमओयू के लिए आभार जताया. भारतीय वायु सेना के एसीसटेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ (एजुकेशन) एयर वाइस मार्शल एनएन शर्मा ने मौके पर कहा कि भारतीय वायु सेना के अकादमिक आउटरिच पहल के तहत ये एमओयू महत्त्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पहली बार भारत के किसी विश्वविद्यालय के साथ डॉक्टरल प्रोग्राम के लिए एमओयू किया है. इस एमओयू से मानव संसाधन के क्षमता संवर्धन का रास्ता प्रशस्त होगा.

ये भी पढ़ें: CAB के विरोध में दिल्ली व अन्य राज्यों में भी फूट रही गुस्से की चिंगारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details