हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में सेल्समैन से लूट, वारदात के बाद बदमाश फरार - सेल्समैन के साथ लूट

गोहाना में सेल्समैन से लूट का मामला सामने आया (looted from salesman in Gohana) है.लूट की इस वारदात को 3 अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 6, 2022, 10:09 AM IST

सोनीपत: गोहाना में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. लगातार लूट हत्या चोरी जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. बदमाशों के मन में कानून नाम का कोई खौफ नहीं रहा. बदमाश आज सरेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बड़ी आराम से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला सेल्समैन के साथ लूट (Loot In Sonipat)का आया है. सेल्समैन रोहतक से गोहाना कैश इकट्ठा करने के लिए आया हुआ था. जब रबड़ा गांव के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल रुकवाकर उसके सारे डॉक्यूमेंट के साथ पैसे लूट लिए. वारादात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

हेमरेंद्र ने बताया कि वे गुडलक फाइनेशियल इन्कुसन प्रा0 लि0 सूर्य नगर गली न. 1 रोहतक ब्रांच पर नौकरी करता है. उसका काम फील्ड से रुपये कलेक्शन करने का है. आज सुबह रोहतक से गोहाना, गांधी नगर के लिए चला था. वहा से उसने दस हजार पांच सौ चालीस रुपये, गीता और पूनम देवी गगर से 22730 रु. प्राप्त किये. उसके बाद माहरा से होता हुआ बली ब्राहमण छवि से उसने 16800 रु प्राप्त किये. उसके बाद मै बली ब्राहमण मे ही 10500 का ऋतु से किस्त लेने के बाद मे लगभग 1 किलोमीटर मोई हुडडा की तरफ गया तो आगे से एक सफेद रंग की बाईक पर 3 लड़के आए लूट की वारदात को अंजाम (looted from salesman in Gohana ) दिया. वे रभड़ा गांव की तरफ भागे है. कैश 68570 रु और बाइक के डॉक्यूमेंट, एटीएम कार्ड अन्य सामान लेकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

सदर थाना पुलिस इंचार्ज वजीर सिंह ने फोन पर बात करते हुए बताया कि ने पीड़ित सेल्समैन हेमेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details