हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विफल रही वार्ता तो चरमरा जाएगी PGIMS में चिकित्सा सेवाएं, शनिवार सुबह से इमरजेंसी और सोमवार से ICU व लेबर रूम होंगे बंद - PGIMS in rohtak

रोहतक में (MBBS students protest in rohtak) बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे पीजीआईएमएस के मेडिकल छात्रों ने कड़ा रुख अपना लिया है. एमबीबीएस छात्रों को मिल रहे समर्थन के बाद छात्रों ने इमरजेंसी, आईसीयू व लेबर रूम की सेवाएं ठप करने की चेतावनी दी है.

Medical services in PGIMS will collapse Emergency from Saturday and ICU laborroom will be closed from Monday
Bond Policy Controversy: विफल रही वार्ता तो चरमरा जाएगी PGIMS में चिकित्सा सेवाएं, शनिवार सुबह से इमरजेंसी और सोमवार से ICU व लेबर रूम होंगे बंद

By

Published : Nov 25, 2022, 4:13 PM IST

रोहतकः बॉन्ड पॉलिसी को लेकर सरकार और मेडिकल छात्रों के बीच अभी तक गतिरोध बना हुआ है. पॉलिसी का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों की सरकार से (Bond Policy Controversy) वार्ता विफल रहती है तो पीजीआईएमएस की (Medical services in PGIMS will collapse) चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा जाएगी. मेडिकल कॉलेज में ओपीडी पहले ही बंद हैं. इस आंदोलन को आज 25 दिन हो गए हैं. रेजीडेंट डॉक्टर्स के बाद मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ और नर्सिंग एसोसिएशन ने बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे मेडिकल छात्रों का समर्थन किया है.

हेल्थ यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के एमबीबीएस छात्रों व रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल का समर्थन करने पर पीजीआईएमएस प्रशासन और प्रदेश सरकार दबाव में आ गई है. कमेटी में शामिल हरियाणा स्टेट मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, हेल्थ यूनिवर्सिटी की गैर शिक्षक कर्मचारी संघ व नर्सिंग एसोसिएशन ने तय किया है कि अगर एमबीबीएस छात्रों की मांगों को नहीं माना गया तो शुक्रवार से वे भी इलेक्टिव ऑपरेशन नहीं करेंगे.

पढ़ें:रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार

हरियाणा स्टेट मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के डॉ. आरबी जैन, हेल्थ यूनिवर्सिटी की गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रवि सांगवान व नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फौगाट ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि शनिवार सुबह 9 बजे से पीजीआईएमएस की इमरजेंसी में भी नए मरीज भर्ती नहीं किए जाएंगे. सोमवार सुबह 9 बजे से इमरजेंसी सर्विस जैसे आईसीयू व लेबर रूम की सेवाएं भी बंद कर दी जाऐंगी.

पढ़ें:बांड पॉलिसी विरोध मामला: डॉक्टर्स की भूख हड़ताल खत्म, CM से बातचीत के लिए बुलाया गया चंडीगढ़

छात्रों पर होगी कार्रवाई: पीजीआईएमएस (PGIMS in Rohtak) के डायरेक्टर ने गुरुवार देर रात को एक पत्र जारी कर प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों से आंदोलन खत्म नहीं करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. पत्र में आंदोलन कर रहे मेडिकल छात्रों को हॉस्टल खाली करने और 4 नवंबर की रात दर्ज एफआईआर वापस नहीं लेने की धमकी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details