हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

4 जून को होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, कर्मचारी महासंघ ने रखी ये मांगें

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने ऐलान किया है कि सरकार कैबिनेट बैठक में उनकी मांगों पर ध्यान दे. वरना वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

By

Published : Jun 3, 2019, 1:38 PM IST

कर्मचारी महासंघ का 'हल्लाबोल', कैबिनेट बैठक में मांगों पर ध्यान देनी की मांग

रोहतक: 4 जून को हरियाणा कैबिनेट की बैठक होनी है. उससे पहले अपनी लंबित पड़ी मांगों पर सरकार का ध्यान आकृषित करने के लिए हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने बैठक का आयोजन किया.

बैठक के बाद कर्मचारी महासंघ के महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि महासंघ अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. कल हरियाणा कैबिनेट की बैठक होनी है. महासंघ की मांग है कि उनकी लंबित पड़ी मांगों पर सरकार ध्यान देने के साथ-साथ उन्हें जल्द पूरा किया जाए.

सरकार से कर्मचारी महासंघ की मांग

हरियाणा कर्मचारी महासंघ पुरानी पेंशन स्कीम, पंजाब के तर्ज पर वेतन और पेंशन की सुविधा, रिक्त पदों की भर्ती सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कैबिनेट की बैठक में उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details