रोहतक: बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ रोहतक में एमबीबीएस छात्रों का प्रदर्शन (mbbs students protest in rohtak) जारी है. रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस छात्रों के धरने का वीरवार को 39वां दिन रहा. छात्रों की मांग है कि जब तक बॉन्ड पॉलिसी को वापस नहीं लिया जाता, तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. छात्रों का कहना है कि उन्हें सरकार के गजट नोटिफिकेशन का इंतजार है. जिसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
छात्रों ने कहा कि 30 नवंबर को चंडीगढ़ में छात्र प्रतिनिधिमंडल की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बातचीत हुई थी. जिसके बाद सरकार ने बॉन्ड पॉलिसी में संशोधन किया, लेकिन उस संशोधन का गजट नोटिफिकेशन (bond policy amendment gazette notification) अभी तक छात्रों को नहीं मिला है. नोटिफिकेशन मिलने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा कि आंदोलन खत्म किया जाए या और आगे बढ़ाया जाए.
छात्र अनुज ने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस में हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों की एक कॉन्फिडेंशियल मीटिंग की गई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि जल्द से जल्द सरकार उन्हें पॉलिसी की संशोधित मांगों का गजट नोटिफिकेशन मिलना चाहिए. जिसके बाद छात्र अपनी आगे की रणनीति तैयार कर सकें. उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन 10 से 15 छात्र भूख हड़ताल पर बैठते हैं और अभी तक 2022 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने कक्षाओं का रुख नहीं किया है.