रोहतक: बुधवार को रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए. इस दौरान इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने MDU के वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के खिलाफ फाइल और पेन ड्राइव सौंपी. इनसो ने वीसी पर गड़बड़ी समेत कई आरोप लगाये हैं. प्रदीप देशवाल ने इस पूरे मामले की जांच की मांग सीएम से की है.
वहीं, इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इनसो अध्यक्ष ने कहा, कि जब तक विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर शिक्षित और योग्य व्यक्तियों को नियुक्त नहीं किया जाएगा, तब तक बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता वाली बातें करना सिर्फ जुमला बनकर रह जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पहले भी ज्ञापन द्वारा शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत प्रभाव से जांच करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि, अगर सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठाती तो इनसो सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएगी और इसके लिए प्रदेश के छात्रों के सहयोग से आंदोलन खड़ा किया जाएगा.