हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हुड्डा की जय बोलने वालों को मिली नौकरी', राज्यमंत्री ने दीपेंद्र हुड्डा को बताया भगौड़ा - रोहतक

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर का कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष. कांग्रेस सरकार में हुड्डा की जय बोलने वालों को मिली नौकरी. भूपेंद्र हुड्डा के पास कहां से आई इतनी प्रॉपर्टी. केंद्र सरकार के बजट की तरह ही प्रदेश की जनता के हित मे होगा बजट.

मनीष ग्रोवर का कांग्रेस पर निशाना

By

Published : Feb 24, 2019, 6:40 PM IST

रोहतकः 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा की राजनीति में सरगर्मियां तेज हो चुकी है. नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए वोट मांगने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में रोहतक पहुंचे सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बता दें सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर रविवार को रोहतक के सांपला में 23 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धघाटन करने पहुंचे थे.

मनीष ग्रोवर ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

'जय बोलने वालों को मिली है नौकरी'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की जय बोलने वालों को ही नौकरी दी गई थी लेकिन बीजेपी सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई हैं.

मनीष ग्रोवर ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

'निगम चुनाव की हार के बाद डरे दीपेंद्र हुड्डा'
निगम चुनाव में कांग्रेस को मिली हार पर चुटकी लेते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा को निगम चुनाव की तरह इस बार हार का डर सता रहा है. मंत्री ने कहा कि दीपेंद्र अपनी हार को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर भाग रहे हैं.

हरियाणा की जनता के लिए राहत भरा होगा बजट!
25 फरवरी यानि सोमवार को पेश होने वाले बजट को लेकर मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के बजट में देश की जनता को सौगात दी है, उसी तरह से हरियाणा सरकार का बजट भी जनहित का होगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details