हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनीष ग्रोवर की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती, 'विधानसभा चुनाव में किलोई सीट पर BJP करेगी फतह' - कांग्रेस

मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक की 4 की चार विधानसभा सीटों को बीजेपी जीतेगी. उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की किलोई सीट को भी बीजेपी अबकी बार फतह करेगी.

मनीष ग्रोवर की भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती

By

Published : Jul 19, 2019, 10:40 PM IST

रोहतकः विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है. नेता हो या कार्यकर्ता सभी हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी रोहतक में चारों विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का दावा किया है.

मनीष ग्रोवर ने कहा कि रोहतक की 4 की चार विधानसभा सीटों को बीजेपी जीतेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की किलोई सीट को भी बीजेपी अबकी बार फतह करेगी.

मनीष ग्रोवर ने दी भूपेंद्र हुड्डा को चुनौती,

सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर पार्टी कार्यालय में दूसरे दलों से आए नेताओं को भाजपा में शामिल करवा रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का बेहतर काम और पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर दूसरे नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने दावा किया है कि चारों विधानसभाओं को अबकी बार वह जीतेंगे उनमें से भूपेंद्र हुड्डा की विधानसभा किलोई भी वो फतह करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details