रोहतक: जिले से शनिवार को एक दर्दनाक हादसा (road accident in rohtak) सामने आया है. रोहतक के मदीना टोल प्लाजा के नजदीक ट्रैक्टर पर सवार एक युवक अचानक नीचे गिरने से हादसे का शिकार हो गया. इस युवक के छाती व पेट के ऊपर से ट्रैक्टर-ट्राली निकल गई. युवक को इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन ने मृतक के पिता के बयान पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बहुअकबरपुर निवासी सिन्टू गांव के ही रामेश्वर उर्फ मेसी के साथ ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर निंदाना गांव में तूड़ी लेने के लिए गया था. ट्रैक्टर को रामेश्वर ही चला रहा था जबकि इस ट्रैक्टर पर सिन्टू के अलावा दिवान सिंह, संदप, राजीव व प्रवेश भी सवार थे. ट्रैक्टर-ट्राली में तूड़ी भरने के बाद वे वापस बहुअकबरपुर लौट रहे थे. रामेश्वर ट्रैक्टर को तेज व लापरवाही से चला रहा था. कई बार उसे मना किया गया, लेकिन वह नहीं माना.