हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक की गांधी कैंप कॉलोनी से मिला व्यक्ति का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप - rohtak dead body found

गांधी कैंप कॉलोनी के एक घर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. मृतक की पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

man dead body found from rohtak gandhi camp colony
man dead body found from rohtak gandhi camp colony

By

Published : May 28, 2020, 7:37 PM IST

रोहतक: शहर के गांधी कैंप कॉलोनी के एक मकान से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो डीएलएफ कॉलोनी के रहने वाले शंकर का शव मकान से बरामद हुआ.

पुलिस की मानें तो इस व्यक्ति की गई दिन पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं, मौके पर पहुंची पत्नी ने जो देखा, उसके आधार पर उन्होंने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है.

रोहतक की गांधी कैंप कॉलोनी से मिला व्यक्ति शव, देखें वीडियो

फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पुलिस जांच अधिकारी प्रकाश ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस उनके बयान के आधार पर और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details